Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Sep 2023 5:22 pm IST


मांगों की अनदेखी पर गरजीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता


लोहाघाट (चंपावत)। आंगनबाड़ी संगठन ने अनदेखी का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा है। पालिका सभागार में संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मांगों की अनदेखी पर 25 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव करने की बात कही गई।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 18 हजार रुपये मानदेय, सामग्री का ढुलान भाड़ा देने, किराये में चल रहे केंद्रों का किराया देने आदि मांग उठाई। साथ ही कहा गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए संचालित कुक्ड फूड योजना के मेनू में बदलाव किया है। इसके तहत बच्चों के लिए केंद्र में भोजन बनाने के लिए गेहूं की पिसाई तीन रुपये तय की गई जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पिसाई चार रुपये है। सरकारी सस्ते गल्ले से केंद्र तक राशन ढुलान का भाड़ा भी नहीं दिया जा रहा है।