Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Nov 2024 4:01 pm IST


घर बैठे ही UPSC की तैयारी कर सकेंगे कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, श्रीदेव सुमन विवि ने किया प्रोजेक्ट शुरू


देहरादून: युवाओं का सपना होता है कि वो सिविल सर्विसेज में अपना भविष्य बनाए. ऐसे में अब कॉलेजों के छात्र-छात्राएं घर बैठे ही यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए श्रीदेव सुमन विवि ने प्रोजेक्ट यूपीएससी शुरू किया है. जिसके तहत श्रीदेव सुमन विवि और उससे संबद्ध सभी कॉलेजों के छात्र अब घर बैठे संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. पहले चरण के तहत इस प्रोजेक्ट में सुपर-39 के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है.

प्रोजेक्ट यूपीसीएल के तहत तमाम कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी. इस प्रोजेक्ट को लेकर पिछले महीने मुरादनगर, उत्तरप्रदेश की एक संस्था पावन चिंतन धारा आश्रम ने उत्तराखंड राजभवन में अपना प्रेजेंटेशन भी दिया था. उस दौरान संस्था ने प्रदेश भर में संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने का प्रस्ताव रखा था. साथ ही इसके लिए संस्था ने प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों, पंतनगर कृषि विवि, श्रीदेव सुमन विवि और दून विवि का चयन किया गया था.

साथ ही इन तीनों विश्वविद्यालयों का चयन सुपर-39 के लिए भी किया गया है. श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने अनुसार, विवि में प्रोजेक्ट यूपीएससी शुरू कर दिया गया है. पहले चरण के तहत सुपर-39 में चयनित छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. विवि से संबद्ध सभी कॉलेजों को पत्र भेजकर इस योजना से अपने छात्रों को जोड़ने को कहा गया है. इसके साथ ही प्रोजेक्ट यूपीएससी के लिए प्रो. डीकेपी चौधरी को निदेशक बनाया गया है. मौजूदा समय में इस प्रोजेक्ट के तहत हफ्ते में रविवार और शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जोकि निशुल्क और ऑनलाइन कक्षाएं हैं.

ऐसे में प्रोजेक्ट यूपीएससी के साथ जुड़ने के लिए छात्र-छात्राएं upsc@ashrampcd.com या फिर 8882918694 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चों का चयन करने के लिए एग्जाम और साक्षात्कार किया जाएगा. दरअसल, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को यूपीएससी की तैयारी में मदद करने के लिए प्रोजेक्ट यूपीएससी को शुरू किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत, अनुभवी शिक्षकों और सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी निशुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग देते हैं.