Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Apr 2022 10:58 am IST


प्रदेश के इन पांच जनपदों में झमाझम बारिश के आसार


इस समय पूरा देश भीषण गर्मी से जूझ रहा है, तो वहीं उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. मौसम विभाग ने पहाड़ से मैदान तक अगले दो दिन तक धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश के पांच जनपदों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस साल अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है. जिस वजह प्रदेश के मैदानी जनपदों में लोग भीषण तपन से बेहाल हैं. दिन में घर से बाहर निकलने वालों के हलक सूख रहे हैं. गर्मी बढ़ने के कारण बाजारों में कूलर और एसी की डिमांड काफी बढ़ गई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेंगे.