DevBhoomi Insider Desk • Wed, 8 Jun 2022 11:13 am IST
हरिद्वार में राज्य अतिथि गृह के नाम से बनाई फर्जी वेबसाइट, रूम बुक करने के नाम पर हो रही थी ठगी
चारधाम यात्रा सीजन में सक्रिय हुए ठग यात्रियों को ठगने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आश्रम और होटल में बुकिंग के अलावा हरिद्वार के सरकारी वीआईपी गेस्ट हाउस डामकोठी के नाम पर भी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. डामकोठी के व्यवस्था अधिकारी ने इस मामले में पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि कुछ फर्जी वेबसाइट पर डाम कोठी में कमरे बुक करने के नाम पर लोगों से पैसा मांगा जा रहा है. इन ठगों के झांसे में कई लोग आ चुके हैं. डामकोठी राज्य अतिथि गृह है. इसकी किसी भी वेबसाइट से बुकिंग नहीं होती है. वहीं पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.