भारत से चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-तेदांग रोड को बंद हुए 105 दिन हो गए हैं। सामरिक नजरिए से महत्वपूर्ण इस सड़क के बंद होने से दारमा और चौदास घाटी के 50 गांवों का संपर्क शेष दुनिया से कटा हुआ है। इस कारण 30 हजार लोगों की जिंदगी पटरी से उतर गई है। वहीं लंबे समय से रोड बंद होने से इन इलाकों में रोजमर्रा की चीजों का संकट भी पैदा हो गया है।