Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 31 Aug 2023 2:00 pm IST


अपग्रेड होगी मुनि की रेती नगर पालिका, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया अनुमोदन


ऋषिकेश: अब नगर पालिका परिषद मुनि की रेती उच्चीकृत होकर ग्रेड-2 से ग्रेड-1 श्रेणी में शामिल होने जा रही है. वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया है. ग्रेड-1 में शामिल होने के बाद मुनि की रेती नगर पालिका को अधिक अनुदान मिलेगा. साथ ही निर्धारित मानकों के अनुसार पदों में भी वृद्धि होगी.वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमंचद अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका मुनि की रेती के उच्चीकृत होने का प्रस्ताव उनके समक्ष आया था. उन्होंने बताया उच्चीकृत होने के सभी मानकों (स्वयं के स्रोत से पालिका की आय एक करोड़ रुपये से अधिक हो, स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सुधार तथा कर एकत्रीकरण की परफारमेंस बेहतर हो) को नगर पालिका मुनि की रेती ने पूर्ण किया है. जिसके आधार पर वित्त व शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने अनुमोदन दिया है. उन्होंने बताया मुनि की रेती पालिका ग्रेड-1 में शामिल होने वाली यह सातवीं नगर पालिका होगी.अग्रवाल ने बताया कि ग्रेड-1 में उच्चीकृत होने के बाद मुनि की रेती नगर पालिका में पदों का विस्तार होगा. 12 जून 2016 के शासनादेश के आधार पर पालिका में मुख्यतः सहायक अभियन्ता, कर एवं राजस्व अधीक्षक, मुख्य सफाई निरीक्षक, लेखाकार समेत अन्य पदों में वृद्धि होगी. जिससे निकाय अपने क्षेत्रान्तर्गत किये जा रहे कार्यों का और अधिक रूप से निरीक्षण कर सकती है. करों के निर्धारण में अधिक वृद्धि कर सकती है. ग्रेड-1 में उच्चीकृत होने के बाद मुनि की रेती पालिका को राज्य वित्त आयोग की आगामी संस्तुतियों में ग्रेड-1 का लाभ प्राप्त करते हुए अधिक अनुदान प्राप्त होगा.