Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 9:00 pm IST

नेशनल

देश में मुस्लिम अल्पसंख्यक अधिक, लेकिन सरकारी बैंकों में ईसाईयों का दबदबा...


देश में भले ही हिंदू-मुसलमान सियासत में अहम रोल निभाते हों लेकिन सियासत के बीच एक नई तस्वीर सामने आई है। ताजा शोध में पाया गया कि, देश के अल्पसंख्यकों की आबादी में लगभग 2 तिहाई हिस्सेदारी मुसलमानों की है। 

हालांकि, सरकरी बैंकों के बड़े ओहदों में मुस्लिमों की अपेक्षा संख्या में उससे भी कम पाए जाने वाले ईसाइयों का दबदबा है। बता दें कि, बैंकों में अल्पसंख्यक अफसरों के 33,527 पदों में सर्वाधिक 13,771 ईसाई हैं। 

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अधिकारी, क्लर्क और सब स्टॉफ के रूप में अलग-अलग जानकारी मांगी गई थी। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने बताया कि, वह धार्मिक आधार पर कार्मिकों की जानकारी नहीं रखता है। लेकिन, वित्तीय सेवाएं विभाग ने बैंकों में कार्यरत अल्पसंख्यक कार्मिकों का ब्योरा उपलब्ध कराया।

जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीयकृत बैंकों में अल्पसंख्यकों में सर्वाधिक 73.57 फीसदी हिस्सेदारी वाले मुसलिम समाज से 8,128 अधिकारी कार्यरत हैं। तीसरे नंबर वाले सिख अधिकारियों की संख्या 6,972 है।