Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Oct 2021 7:13 pm IST

अपराध

ATM बदलकर लाखों रुपए की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार


एटीएम कार्ड बदलकर खाते से लाखों रुपए उड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी एक महिला निकली है. जिसके कब्जे से विभिन्न बैंकों के एटीएम और नगदी बरामद की गई है. आरोपी महिला विधवा है. जबकि, उसका प्रेमी अभी जेल में बंद है.पूछताछ में महिला ने अपना नाम सुमन चंद्रा पत्नी हरीश कुमार निवासी ग्राम मुड़िया थाना बाजपुर बताया. एटीएम में धोखाधड़ी कर रुपए निकालने के बारे मे पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी महिला ने बताया कि वो विधवा है. जसविंदर सिंह उर्फ पम्मा पुत्र गुरदीप सिंह निवासी चंदनपुरा थाना केलाखेड़ा से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों जसपुर खुर्द में किराए पर रहते हैं. जसविंदर अपने साथ चार पांच एटीएम लेकर जाता था. 0 बैलेंस होने की वजह से एटीएम से पैसे नहीं निकलते थे.ऐसे में वो लाइन में खड़े होकर भोले भाले लोगों का एटीएम बदल उनका एटीएम कोड जानकर उनके खातों से पैसा निकाल लेते थे. आरोपी महिला ने बताया कि उसके पास जो एटीएम हैं, वो जसविंदर सिंह ने दिए हैं. आरोपी महिला ने बताया कि बीते जुलाई महीने में एमपी चौक काशीपुर से आईडीबीआई एटीएम मशीन के पास पड़ा मिला. एटीएम में कई बार कोड लगाने पर नहीं चला. फिर लकी नंबर लगाने पर खुल गया. जिससे उसने 1,22,655 रुपए निकाल लिए.