Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Sep 2021 10:09 am IST


बागेश्वर विधानसभा के आठ मोटर मार्गों के निर्माण को मिली 177.93 लाख रुपये की स्वीकृति


बागेश्वर। बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की आठ सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शासन से इन सड़कों के निर्माण के लिए 177.93 लाख रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। पहले चरण के कार्य के लिए टोकन मनी के रूप में प्रति कार्य 10 लाख रुपये के हिसाब से 80 लाख रुपये भी अवमुक्त हुए हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के तहत सड़कों के निर्माण की लंबे समय से मांग उठ रही थी। विधायक चंदन राम दास ने बताया कि शासन ने आठ सड़कों के निर्माण की मंजूरी दे दी है।