Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 5:00 pm IST


अब मसूरी में कम बजट में मिलेगी अंग्रेजी शिक्षा


मसूरी में अटल आदर्श विद्यालय योजना के तहत घनानंद राजकीय इंटर कालेज का उदघाटन मंत्री गणेश जोशी ने किया। विद्यालय का उदघाटन करने के बाद मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि घनानंद इंटर कालेज का इतिहास गौरवमयी रहा है और मेरा संकल्प है कि आने वाले पांच वर्षों में यह प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनेगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का विशेष आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि मसूरी व देहरादून शिक्षा का हब है जहां देश.विदेश के छात्र अध्ययन करने के लिए आते है। लेकिन मसूरी के गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे मंहगे स्कूल में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए घनानंद को अटल आदर्श विद्यालय बनाया गया और यहां पर अंग्रेजी में शिक्षा दी जायेगी। वहीं मंत्री जोशी ने विद्यालय को दो सौ फर्नीचर और छात्रों को स्कूल यूनिर्फाम देने के साथ ही पांच कंप्यूटर देने की घोषणा की।