Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 9:03 am IST


लक्सर में पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे वकील, साथी के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग


हरिद्वार। लक्सर में पुलिस द्वारा पिछले दिनों एक अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लक्सर में सिविल बार एसोसिएशन तथा लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने लक्सर कोतवाली पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ धरना शुरू कर दिया।
 चेतावनी दी कि जब तक पूर्व एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के बेटे एवं तहसील के अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस नहीं किया जाएगा तब तक अधिवक्ता धरना लगातार जारी रखा जाएगा।
      पुलिस ने विगत 31 मई को एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक के खिलाफ पुलिस से अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।  बाद में वकीलों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। जिस पर पुलिस ने उसे कोतवाली से ही 41 के नोटिस पर ध्यान देकर छोड़ दिया था, तभी से वकीलों द्वारा उसके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को वापस किए जाने की मांग की जा रही है। अधिवक्ताओं ने इसे लेकर कार्य बहिष्कार भी कर रखा है। मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन व एडवोकेट  एसोसिएशन के सदस्यों ने लक्सर तहसील मुख्यालय पर धरना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि लक्सर पुलिस मनमानी कर रही है । जिसके चलते वाहन चेकिंग के नाम पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उनका कहना था कि जब तक पुलिस दर्ज किए गए मुकदमें वापस नहीं लेती है, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशल पाल सिंह, सिविल बार एसोसिएशन के अनूप सिंह पुंडीर के अलावा चंद्रपाल सिंह, सहदीप सिंह, हरीश राणा, रितेश कुमार, महिपाल सिंह, नीरज कुमार, शेर सिंह, सुमित चौधरी,  सोनू राठी, राजपाल सिंह, जगजीत सिंह, सतेंद्र चौधरी, प्रदीप धीमान, विजयपाल गुर्जर, सुशील कुमार, ओंकार सिंह, राजकुमार, मनोज सैनी, जोध सिंह, सुक्रमपाल, सेठपाल आदि अनेक अधिवक्ता गण मौजूद रहे।