देहरादून: उत्तराखंड में शीतकाल में भले ही मेघ रूठे रहे, लेकिन गर्मियों में मौसम खूब मेहरबान है। प्रदेशभर में अप्रैल में झमाझम वर्षा का दौर बना रहा और सामान्य से करीब डेढ गुना वर्षा हुई। जबकि, देहरादून में बीते 26 वर्षों में अप्रैल में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। दून में बीते माह कुछ वर्षा 87 मिलीमीटर से अधिक हुई, जो कि वर्ष 1997 में हुई 111.1 मिमी के बाद सर्वाधिक है। वहीं, प्रदेशभर में अप्रैल में औसत वर्षा 64 मिमी दर्ज की गई, जो कि सामान्य से 62 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान माह के ज्यादातर दिन तापमान भी सामान्य से कम दर्ज किया गया।
इस बार अप्रैल में प्रदेश में वर्षा
जनपद, वास्तविक, सामान्य, अंतर
ऊधमसिंह नगर, 39, 11, 246
देहरादून, 87, 36, 118
टिहरी, 73, 35, 111
उत्तरकाशी, 100, 49, 103
बागेश्वर, 61, 31, 95
नैनीताल, 66, 35, 89
चमोली, 87, 47, 85
अल्मोड़ा, 54, 31, 72
पौड़ी, 30, 19, 58
रुद्रप्रयाग, 105, 67, 57
चंपावत, 26, 25, 01
पिथौरागढ़, 43, 62, -30
हरिद्वार, 09, 19, -52
औसत, 64, 40, 62
(वर्षा मिलीमीटर में और अंतर प्रतिशत में।)