Read in App


• Fri, 10 Nov 2023 2:07 pm IST


हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग घपले में मुकदमा दर्ज, सीबीआई ने शुरू की छापेमारी


पंतदीप पार्किग प्रकरण में सीबीआई ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल साल 2019 में पंतदीप पार्किंग का आवंटन किया गया था. इसके लिए सिंचाई विभाग की भूमि को आवंटित किया गया था. नियम शर्तों के अनुसार इस भूमि का आवंटन 3 साल के लिए करीब आठ लाख रुपए में किया जाना था.पंतदीप पार्किंग घपले पर सीबीआई का एक्शन: आरोप लगा कि इस भूमि को 629 दिन अधिक आवंटित कर दिया गया. ऐसे में हाईकोर्ट में PIL के बाद हाईकोर्ट ने इस पर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने ठेकेदार को कोरोना काल में दिए गए ठेके के विस्तार को गलत माना. इसके बाद जांच करते हुए सीबीआई ने इस पर केस दर्ज कर लिया है. इस दौरान आरोप यह भी लगे कि दो कंपनियों ने पार्किंग की ऑनलाइन बोली के दौरान एक ही अनुभव प्रमाण पत्र लगा दिया. इतना ही नहीं ठेका देने को लेकर और भी दूसरी कई अनियमिताओं के इसमें आरोप लगे हैं. साथ ही मामले में सिंचाई विभाग के इंजीनियरों द्वारा भी अधिकार क्षेत्र को लांघते हुए काम करने की भी बातें सामने आई हैं.