मथुरा के थाना नौहझील के यमुना एक्सप्रेसवे के 71 माइल स्टोन पर बेकाबू बस डिवाइडर पारते हुए दूसरी साइड पर कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। बस चालक की जान भी चली गई। एक युवक घायल हुआ है। पुलिस के अनुसार बस चालक को नींद की झपकी के कारण हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह खाली बस नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी। थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 71 के समीप बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई। उस तरफ आगरा से नोएडा की तरफ जा रही कार से बस टकरा गई।