Read in App


• Thu, 16 May 2024 4:01 pm IST


भर्ती कैलेंडर के पालन को लेकर बॉबी पंवार ने उठाए सवाल , बोले - "बेरोजगार खुद को ठगा महसूस कर रहे"


बागेश्वर : उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने जनमिलन कार्यक्रम में बागेश्वर के युवाओं व उनके अभिभावकों के साथ संवाद किया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने बताया कि सरकार ने भर्ती कलेंडर तो बना दिया है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। इससे बेरोजगार खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। संवाद में आए लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखी। जंगल की आग से हो रहे नुकसान के बारे में भी बताया। पिंडारी मार्ग स्थित नरेंद्रा पैलेस में बुधवार को संवाद कार्यक्रम कुमाउं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में हुआ। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं कहा कि सरकार ने एलटी परीक्षा का सेलेबस बदल दिया है, इसके लिए सिर्फ एक महीने का समय दिया है। यह बेरोजगारों के साथ एक छलावा के अलावा कुछ नहीं है। भर्ती कलेंडर का पालन नहीं होने से परेशान हैं। नेताओं को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने तथा चुनाव जीतने की चिंता है। कार्यक्रम में आए अभिभावकों ने जल, जंगल जमीन की बात की। उन्हें सख्त भू-कानून लाने तथा जंगलों को आग से बचाने की अपील की। बॉबी ने युवाओं से कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर एकजुट रहें। किसी भी राजनैतक दलों के बहकावे में न आकर संगठन को मजबूत करें। हम संगठित रहेंगे तो सरकार झुकने को मजबूर होगी। भर्ती कलेंडर का भी पालन होगा। इस दौरान लोक गायिका कमला देवी को भी सम्मानित किया गया।