Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 6:39 pm IST


ग्रामीणों ने की पेयजल आपूर्ति की मांग


टिहरी- प्रतापनगर माजफ गांव के ग्रामीणों को पेयजल किल्लत के चलते दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बीते कुछ माह पूर्व गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत जल संस्थान ने पेयजल कनेक्शन तो लगा दिये, लेकिन पेयजल कनेक्शनों पर पानी न चलने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रहीं है। ग्रामीण आनन्द सिंह दुमोगा, बैशाख सिंह, अब्बल लाल, सुरेश आदि का कहना कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से मौखिक एंव लिखित शिकायत की गई, लेकिन उनके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। कहा विभाग ने योजना के तहत घरों में पाईप लाइन बिछाकर योजना की इति श्री कर दी। कहा जल्द उनकी मांग का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों को धरना-प्रदर्शन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।