Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Apr 2022 1:21 pm IST


दोस्त के साथ मने आए युवक की नहाते समय रामगंगा में डूबने से मौत


दोस्त के साथ हल्द्वानी से चौखुटिया घूमने आए एक युवक की अगनेरी के पास रामगंगा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई है।मूल रूप से ताड़ीखेत के धूरा बैना निवासी लालसिंह अधिकारी का परिवार हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में आरके टेंट गली में किराए के मकान में रहता है। लालसिंह अधिकारी हल्द्वानी में टेंपो चलाते हैं। उनका 22 साल का बेटा पारस अधिकारी अपने पड़ोसी योगेश जोशी मूल निवासी रीठाचौरा चौखुटिया के साथ सोमवार को चौखुटिया आया था। हल्द्वानी से चौखुटिया पहुंचने के बाद दोनों सोमवार को योगेश की नानी के घर बौरागांव चले गए। मंगलवार को दोनों सुबह करीब दस बजे अगनेरी मंदिर से कुछ दूरी पर रामगंगा नदी में नहाने लगे। इसी दौरान पारस नदी के गहरे छोर में डूब गया। उसके साथ नहा रहे योगेश ने किसी तरह उसे बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया। डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं, थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि पारस के परिजनों को सूचना दे दी गई है।