Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 9:32 pm IST


महान विचारक थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया याद


हरिद्वार।  भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ नंबर 61  विकास कॉलोनी जगजीतपुर में मनाया गया। जहां सर्वप्रथम उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिसके पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्षद मनोज प्रालिया व पार्षद नागेंद्र राणा ने कहा कि पं.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कश्मीर को भारत से अलग करने का विरोध किया था। 1953 में मुखर्जी को गैरकानूनी तौर से कश्मीर में घुसने के प्रयास के कारण 11 मई को गिरफ्तार किया गया और 23 जून 1953 को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। क्षेत्रीय बूथ अध्यक्ष सुनील कुमार पाल ने कहा की जम्मू कश्मीर में मुखर्जी ने धारा 370 का प्रखर विरोध कर आंदोलन चलाया। भाजपा के नायकों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम सबसे ऊपर है। इस अवसर पर अमित वालिया, शिवम, लक्ष्मण पाल, अशोक पंडित, डा.मांगेराम, नीतू पाल, विपिन पाल, प्रमोद, गौतम, महक पाल, सोनू कश्यप, सन्नी पारचे, राहुल, सुमित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।