ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में देशी गर्ल सैम ह्यूगन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। ‘लव अगेन’ के ट्रेलर में मीरा रे और रॉब बर्न्स की लव स्टोरी देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। प्रियंका अभिनीति फिल्म फेमस जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ की रीमेक है।
फिल्म का लास्ट ट्रेलर काफी दमदार है। ट्रेलर में पहली नजर में प्यार का सही एहसास होता है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं प्रियंका एक खूबसूरत येलो कलर के गाउन में सीढ़ियों से नीचे उतर रही हैं, उन्हें देकर रॉब बर्न्स की आंखे खुली की खुली रह जाती हैं। लव अगेन का ट्रेलर वह सब कुछ देखने को मिल रहा है जिसकी आप एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म से उम्मीद करते हैं।