नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली है। दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद खाली हुए उनके पदों की जिम्मेदारी इन दोनों नेताओं को दी गई है।
दिल्ली की नई कैबिनेट मंत्री आतिशी शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग संभालेंगी और सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, पानी और उद्योग
विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारद्वाज जहां अरविंद केजरीवाल की 49
दिन की पहली सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं तो वहीं, आतिशी शिक्षा क्षेत्र में सिसोदिया की सलाहकार रही हैं। बता दें कि
सिसोदिया के इस्तीफे से पहले तक 33 में से 18 विभाग वही देख रहे थे। वहीं, सतेंद्र जैन के पास हेल्थ, उद्योग सहित सात मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। जैन के
विभागों को भी बाद में सिसोदिया को सौंप दिया गया था।
राष्ट्रपति ने मानी थी सीएम केजरीवाल की सिफारिश
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली
कैबिनेट में मंत्री नियुक्त किया था। इससे पूर्व राष्ट्रपति मुर्मू ने आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन
और उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया का इस्तीफा मंजूर कर लिया था।