DevBhoomi Insider Desk • Wed, 10 May 2023 10:00 pm IST
16 दिनों में यात्रा मार्ग में सेवा दे रहे 16 घोड़े-खच्चरों की मौत, 100 संचालकों का चालान, तीन पर FIR
16 दिन की केदारनाथ धाम की यात्रा में अभी तक 16 घोड़े-खच्चरों की मौते हुई है. हालांकि, 2022 की यात्रा की तुलना में घोड़े-खच्चरों की मौत का यह आंकड़ा बेहद कम है लेकिन पैदल यात्रा मार्ग पर नियमों की अनदेखी करने वाले 100 से अधिक घोड़े-खच्चर संचालकों के चालान किये गए हैं, जबकि पशु क्रूरता करने वाले तीन घोड़े-खच्चर संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.केदारनाथ धाम की यात्रा में प्रथम चरण में रुद्रप्रयाग जनपद के घोड़े-खच्चर संचालकों को ही अनुमति मिली थी, लेकिन विरोध के बाद अब चमोली व टिहरी जनपद के जिलों के घोड़े-खच्चर संचालकों को भी धाम तक जाने की स्वीकृति मिल गई है. 25 अप्रैल से अभी तक पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले 16 घोड़े-खच्चरों की मौते हुई हैं.