पहली बार वैज्ञानिकों ने अपनी आकाशगंगा यानी मिल्की वे गैलेक्सी की हड्डी का नक्शा बनाया है. यानी उसका एक्सरे किया है. आप सोच रहे होंगे कि हड्डियां तो सिर्फ जीवों में होती है. हड्डियां शरीर का वह फ्रेम होती हैं, जिस पर अलग-अलग तरह के अंश एकसाथ जुड़े होते हैं. उनमें एक संतुलन बना होता है. शरीर भी नियंत्रित और सही ढांचे में दिखता है. ठीक इसी तरह आकाशगंगा की भी हड्डी होती है.मिल्की वे गैलेक्सी की हड्डी की लंबाई करीब 195 प्रकाश वर्ष है. इसकी स्कैनिंग स्ट्रैटोस्फेयरिक ऑब्जरवेटरी फॉर इंफ्रारेड एस्ट्रोनॉमी (SOFIA) प्लेन से की गई है. पहली बार इस हड्डी के पूरे चुंबकीय क्षेत्र का नक्शा तैयार किया गया है. मिल्की वे गैलेक्सी के घुमावदार हिस्से के बीच मौजूद यह हड्डी ठंडे गैसों का घना और लंबा फिलामेंट है.