Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Dec 2022 12:00 pm IST


हाकम के अवैध रिसार्ट ध्वस्त करने में खर्च हुए दो लाख, विभाग करेगा वसूली


पुरोला (उत्तरकाशी) : यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड हाकम सिंह रावत के सांकरी सिदरी में स्थित अवैध होमस्टे व रिसार्ट ध्वस्त करने में दो लाख रुपये का खर्चा आया है।खर्चे का आंकलन लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के इंजीनियरों की ओर से किया गया। आंकलन के बाद अब राजस्व विभाग हाकम सिंह रावत से इसकी वसूली करने की तैयारी कर रहा है।मोरी के सांकरी सिदरी में कोट गांव को जोड़ने वाली सड़क के दोनों ओर हाकम सिंह ने वन विभाग और राजस्व विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा किया था।वन विभाग की भूमि पर दो रिसार्ट और 130 पेड़ों के सेब का बागीचा तैयार किया था, जबकि राजस्व विभाग की भूमि पर एक तीन मंजिला 30 कमरों का रिसार्ट व 322 पेड़ों का सेब का बागीचा तैयार किया था, जबकि लोनिवि की भूमि पर एक दोमंजिला रिसार्ट बनाया था।गोविंद वन्यजीव विहार, राजस्व विभाग और लोनिवि ने अवैध रूप से बनाए गए रिसार्टों को बीते अक्टूबर में ध्वस्त कर दिया था।करीब दो लाख रुपये का खर्चा ध्वस्तीकरण में हुआ है। राजस्व विभाग ने इस खर्चे की वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।