देहरादून: हर बार की तरह इस बार भी परेड ग्राउंड में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले खड़े हो चुके हैं, जिन्हें विजयदशमी के मौके पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में जलाया जाएगा. रावण दहन का यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य रूप से शामिल होंगे. खास बात ये है कि इस साल रावण का कद घट गया है. पिछली साल 131 फीट का रावण बनाया गया था, जबकि इस साल 65 फीट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया जाएगा. वहीं, कुंभकर्ण का पुतला 60 फीट और मेघनाद का पुतला 55 फीट का बनाया गया है. साथ ही 24 स्क्वायर फीट की लंका भी बनाई गई है.