अगली खबर श्रीनगर से है जहां हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रकिया शुरू होने से पहले ही कॉलेज प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र प्रदेश के छात्रों के लिए कैंपस वेटेज की मांग को लेकर विवि के कुलसचिव के कार्यालय पहुंचे और कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान छात्र जमीन पर बैठकर कैंपस वेटेज देने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद अधिकारियों के उचित आश्वासन के बाद छात्र चार घंटे बाद कमरे से बाहर निकले.गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में इन दिनों छात्रों को कैंपस वेटेज देने की मांग जोर पकड़ने लगी है. आर्यन छात्र संगठन छात्रों को 50 प्रतिशत कैंपस वेटेज देने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, तो वहीं आज 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज की मांग को लेकर ABVP छात्र संगठन ने कुलसचिव कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों की कुलसचिव से जमकर तनातनी भी देखने को मिली.