चंपावत ( लोहाघाट ) : पुलिस और एडीटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को 4.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि आपरेशन क्रेकडाउन के तहत रविवार की देर शाम चम्पावत मार्ग में मायावती तिराहा के पास संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को मोटर साईकिल यूके 03एके 7473 में जाते देखा। वाहन को रोकने के बाद दोनों की तलाशी ली गई। जिसमें उत्कर्ष जोशी निवासी कोलीढेक लोहाघाट और रवि ढेक निवासी कोलीढेक के पास से 4.40 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बाइक भी सीज कर दी है। टीम में एसआई कुन्दन सिंह बोरा, सुनील कुमार, महेश कुमार, अशोक वर्मा, विनोद जोशी रहे।