Read in App


• Sat, 3 Jul 2021 8:44 am IST


पहाड़ में ये हाल हैं: दारू में धुत होकर ड्यूटी करने पहुंचा बाबू, कलेक्ट्रेट में लहराने लगा दरांती


उत्तराखंड के चंपावत में गजब हो गया। चंपावत के पंचायती राज कार्यालय में हाल ही में अधिकारियों के बीच में तब हड़कंप मच गया जब नशे में धुत एक बाबू कलेक्ट्रेट में दरांती लहराते हुए नजर आए। बता दें कि पंचायती राज कार्यालय में तैनात एक कनिष्ठ सहायक गुरुवार को सुबह नशे में धुत होकर कार्यालय पहुंचे और शराब के नशे में चूर होकर वे कार्यालय में दरांती लहरा कर घूमने लगे जिसके बाद कर्मचारी एवं अधिकारी दहशत में आ गए और अपने-अपने कार्यालय में दुबक गए। कुछ ही देर बाद नशे में धुत बाबू घर की ओर वापस लौटे। उसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ को फटकार लगाते हुए सीडीओ ने कर्मचारी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं। इससे पहले भी यह कनिष्ठ सहायक कार्यालय में दारू पीकर हंगामा खड़ा कर चुका है।