Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 16 Nov 2021 10:01 pm IST


रक्तदान करके मनाया प्रेस दिवस



हरिद्वार। राष्ट्रीष्य प्रेस दिवस के अवसर पर ज्वालापुर सराय रोड़ स्थित नूतन ओजस हॉस्पिटल में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथी रानीपुर विधायक आदेश चैहान, अस्पताल के निदेशक डॉ.दीपक अग्रवाल, डाॅ.रागिनी, वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने किया। रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए विधायक आदेश चैहान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। रक्तदान शिविर का आयोजन कर ओजस अस्पताल की और से बेहद सराहनीय कार्य किया गया है। सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। डाॅ.रागिनी अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में डेंगू,चिकगुनिया जैसी बीमीारियां बहुत बहुत प्रभावी हो रही है। जिससे निजात के लिए जरूरतमंद लोगों को प्लेटलेट्स समय पर उपलब्ध हो सके। इसके लिए समय समय पर अस्पताल द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करने के साथ अन्य सामाजिक कार्य भी अस्पताल के द्वारा किये जा रहे है। वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान कर किसी अनजाने का जीवन बचाने में सहयोग करने से बढ़कर कोई कार्य नहीं हो सकता। ऐसे पुनीत कार्य का आयोजन कर ओजस अस्पताल ने सराहनीय कार्य किया है। शिविर आयोजक विश्वास सक्सेना ने सभी रक्त दानियों का धन्यवाद दिया। शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, डा.महेंद्र राणा, शौर्य शर्मा, विश्वास सक्सेना, मनीष गुप्ता, नितिन खंडूरी, डा.पवन सिंह, आदित्य सक्सेना, हनी चैहान, प्रमोद चैहान, साबिया, आसिफा, आकांक्षा, रेहान व माँ गंगे ब्लड बैंक के प्रभारी एन.एस. नेगी शामिल रहे।