Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Feb 2022 1:39 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन-रूस तनाव पर कमला हैरिस का बयान


म्यूनिख के वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन में, युद्ध की वास्तविक संभावना को स्वीकार करते हुए, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिकी सहयोगियों से कहा कि यूक्रेन-रूसी सीमा पर तेजी से बढ़ते तनाव का मतलब है, यूरोपीय सुरक्षा का सीधे तौर पर खतरे में होना. उन्होंने यह भी कहा कि अगर क्रेमलिन अपने पड़ोसी देश पर आक्रमण करते हैं तो आर्थिक दंड के लिए एकमत समर्थन होना चाहिए. हैरिस ने वाशिंगटन लौटने से पहले कहा, 'हम यूरोप में युद्ध की संभावना के बारे में बात कर रहे हैं. मेरा मतलब है कि हमें जिस बारे में बात कर रहे हैं उसकी अहमियत को समझने की ज़रूरत है.'