पिथौरागढ़-सी.एच.सी. बेरीनाग की टीम ने नगर पंचायत बेरीनाग के बना वार्ड में कोविड जांच का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जांच टीम मे सीएचसी बेरीनाग से अंजलि जुयाल और कंचन विष्ट ने सैंपल कलेक्शन के साथ मौके पर ही आरटीपीसीआर 133 ,रैपिड टैस्ट कर 140 लोगों की जांच की। जिनमें से 02 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिन्हें मेडिकल किट देने के साथ अन्य जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया। कार्यक्रम के दौरान टेस्ट के लिए आने वाले तमाम लोगों के महामारी से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।