Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 31 Oct 2021 7:30 pm IST


नरसिंह देवता के तीन दिवसीय महायज्ञ हवन का समापन


रुद्रप्रयाग: विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत सकलाना में आयोजित नरसिंह देवता का तीन दिवसीय महायज्ञ हवन एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ ही सम्पन्न हो गया है। अन्तिम दिन महायज्ञ में पश्वाओं ने दूर दराज के गांव से पहूंचे लोगों व धियाणियों को अपना आशीर्वाद दिया। समापन अवसर पर बतौर मुख्यतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने आयोजक समिति व ग्रामीणों द्वारा भव्य नृसिंह देवता के मन्दिर नव निर्माण करने व महायज्ञ का शानदार आयोजन करने के लिए बधाई दी है। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने लोगों से गांव के विकास के लिए आपसी सहयोग व तारतम्य स्थापित करने की पहल करने का आह्वान किया है।