Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Jan 2023 2:00 pm IST


नए साल पर रानीखेत व द्वाराहाट के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जाम से परेशान रहे भक्त


अल्मोड़ा/बागेश्वर : नववर्ष के अवसर पर रानीखेत और द्वाराहाट के मंदिरों में पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ रही। झूूलादेवी, कालिका मंदिर सहित तमाम मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। दूनागिरी मंदिर द्वाराहाट में भी कपाट खुलते ही श्रद्धालु उमड़ पड़े। नैथना देवी, मानिला देवी मंदिरों में लोगों ने अपने अराध देवों के दर्शन कर नए साल के लिए कई मन्नतें मांगी। बालेश्वर मंदिर समिति गवाड़ की तरफ से चल रहे अखंड रामायण पाठ का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं बागेश्वर जिले के लोगों ने नए साल का स्वागत पूजा अर्चना कर किया। बागनाथ धाम समेत जिले के अन्य मंदिरों में जाकर लोगों ने पूजा अर्चना की। साल के पहले दिन अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर चितई के पास लंबा जाम लगा। नव वर्ष मनाने यहां पहुंचे पर्यटक और गोलू देवता के दर्शन के लिए पहुंचे भक्त जाम से जूझते हुए परेशान रहे। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही और जाम खोलने में पुलिस के पसीने छूटे। करीब एक घंटे तक जाम से दिक्कत हुई।