थलीसैंण। ब्लॉक थलीसैंण के ग्राम उड़ेली में बीती 28 अगस्त शाम को बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर फुंक गया था। तब से गांव में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। बिजली न होने के कारण शाम होते ही ग्रामीण घरों में दुबक जा रहे है। यह क्षेत्र जंगल के पास है जिससे यहां दिन में भी जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। संचार सुविधा ठप होने से किसी से मोबाइल पर संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। पूर्व प्रधान प्रताप सिंह गुसाईं ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। वहीं ऊर्जा निगम के जेई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर कोटद्वार से आना है इसलिए दो दिन बाद ही ग्राम उड़ेली में बिजली की आपूर्ति बहाल हो पाएगी।