DevBhoomi Insider Desk • Fri, 28 Jan 2022 1:15 pm IST
राजनीति
भगवान रुद्रनाथ की नगरी रुद्रप्रयाग पहुंचे शाह, रुद्रनाथ मंदिर में की पूजा, अब डोर-टू-डोर कैंपेनिंग करेंगे
विधानसभा चुनाव 2022 का प्रचार जोर पकड़ रहा है.केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग पहुंच गए हैं. गुलाबराय मैदान स्थित हेलीपैड में लैंडिंग के बाद गृहमंत्री रुद्रनाथ मंदिर में पूजा दर्शन करने पहुंचे और यहां पूजा अर्चना की. इसके बाद शाह जनसंपर्क एवं डोर टू डोर प्रचार अभियान करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह पूर्व सैनिकों से संवाद भी करेंगे. दोपहर में अमित शाह मातृ शक्ति संवाद और फिर अनुसूचित जाति समाज के साथ संवाद करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के चप्पे-चप्पे पर पुलिस, एसडीआरएफ एवं आईटीबीपी के जवान तैनात हैं. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र को कमल के झंडों से पाट दिया है. गृहमंत्री रुद्रनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मुख्य बाजार में लोगों को संबोधित भी करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.