Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jan 2022 3:22 pm IST

नेशनल

चुनावो में अखिलेश का नया दांव


समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के बाद सपा की सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना को एक बार फिर शुरु किया जाएगा। अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सपा सरकार में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गयी थी। इसके तहत लगभग 50 लाख गरीब लोगों की मदद हो रही थी। पार्टी ने तय किया है कि सपा सरकार बनने पर इस योजना को फिर से शुरू किया जायेगा। इसमें प्रत्येक लाभार्थी को सालाना 18 हज़ार रुपये मिलेंगे। इससे पहले लाभार्थियों को 06 हज़ार रुपये प्रति वर्ष मिला करते थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाली उनके परिवार की सदस्य अपर्णा यादव को बधाई और भवष्यि की शुभकामनायें देते हुये कहा, ह्लहमें इस बात की खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का वस्तिार हो रहा है। हमें उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंच कर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी।