Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jul 2023 4:38 pm IST


सिडकुल में खिलौनों की तरह बहती नजर आई गाड़ियां , फैक्ट्रियों में नहीं पहुंच पाए कर्मचारी


हरिद्वार। भारी बारिश का असर हर तरफ दिखाई दे रहा है ।औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में फैक्ट्रियों तथा दफ्तरों के आसपास खड़ी गाड़ियां तेज बहाव में इस तरह बहती नजर आई जैसे प्लास्टिक के खिलौने नालियों में बहते दिख रहे हो। इस दौरान सड़के नदियों की तरह नजर आई जहां कई कई फुट तक पानी बह रहा था । प्रशासन के तमाम दावे हवाई साबित हुए तेज बारिश और भाव के कारण राहत और बचाव कार्य भी नहीं हो पाए। सभी बारिश रुकने का इंतजार करते रहे भगवान से भी प्रार्थना की गई की बारिश को रोक दें । ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कें और गलियां नदियों के समान नजर आ रही थी कई जगह कटाव हो जाने से खेतों में पानी भर गया।।
रोशनाबाद कोर्ट परिसर की बाउंड्री वाल ज्यादा पानी भर जाने से लेकर गिर गई।