पौड़ी- ब्लॉक सभागार कीर्तिनगर में युवा कल्याण विभाग टिहरी की ओर से आयोजित युवा महोत्सव में लोक गीत, लोक नृत्य और नाटक आकर्षण का केंद्र बने रहे। मौके पर क्षेत्र की 18 टीमों की ओर से कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियां दी गई़।
लोक गीत प्रतियोगिता में जीआईसी डांग कड़ाकोट प्रथम, मलेथा द्वितीय व जीआईसी कीर्तिनगर की टीम तृतीय स्थान पर रही। माधो सिंह भंडारी के ऐतिहासिक नाटक का मंचन कर मढ़ी ने पहला और नौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में गढ़वाली संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य प्रतियोगिता में जाखणी प्रथम, जीआईसी कीर्तिनगर द्वितीय व मंगसू की टीम तृतीय रही।