हरिद्वार: पुलिस की सख्ती के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों के बाच नहीं आ रहे है और उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों की मर्यादा को तार-तार कर रहे है. ऐसे ही एक नया मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां कुछ पर्यटक धर्मनगरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में कार में बैठकर शराब पी रहे थे. पुलिस ने हरिद्वार में कार में बैठकर शराब पीने वाले सभी लोगों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की है. सभी आरोपी हरिद्वार में गंगा स्नान करने आए थे.दरअसल, उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों की मर्यादा न बिगड़े इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा चला रखा है. ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई करती है, जो गंगा किनारे या फिर किसी अन्य धार्मिक स्थलों पर बैठकर शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते है. धर्मनगरी हरिद्वार में तो मांस-मदिरा की बिक्री और सेवन दोनों पर रोक है, बावजूद इसके कुछ पर्यटक यहां आकर खुले में शराब पीते है, जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है ताकि धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनी रही है.