Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Nov 2021 7:09 pm IST


उत्तराखंड में मंगलवार को मिले कोरोना के 8 नए संक्रमित, 6 मरीज हुए स्वस्थ, एक की मौत


उत्तराखंड में मंगलवार (16 नंवबर) को कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 174 है. प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,058 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,321 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,404 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.