रोडरेज मामले में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की सज़ा बढाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस मामले में कोर्ट ने सिद्धू को सिर्फ ₹1000 जुर्माने की सजा दी थी. मारपीट में जिस बुज़ुर्ग गुरूनाम सिंह की मौत हुई थी, उनके परिवार ने सज़ा पर दोबारा विचार की मांग की थी. सितंबर 2018 में कोर्ट ने इस याचिका को विचार के लिए स्वीकार किया था.