Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 1:30 am IST

मनोरंजन

'पठान' को टक्कर दे पायेगी अक्षय-इमरान की 'सेल्फी'!, पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई


अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में खिलाड़ी कुमार फिल्म जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म का प्रमोशन करते हुए उन्होंने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। बता दें कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद 'सेल्फी' को सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। आइये जानते हैं कि 'सेल्फी' को बनाने में कुल कितनी लगत आई है और ये  कितने तक की कमाई कर सकती है।
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' के बजट की बात करें तो इसे बनाने में लगभग 150 करोड़ की लागत आई है और उम्मीद जताई जा रही है कि ओपनिंग डे पर 'सेल्फी' करीब 10 से 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म के लिए शानदार ओपनिंग मानी जाएगी। फिलहाल, बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' कमाई के मामले में झंडे गाड़ रही है। ऐसे में इसके सामने 'सेल्फी' के लिए मजबूती से खड़ा होना मुश्किल होगा। अब देखने वाली बात यह है कि आखिर पहले दिन 'सेल्फी' दर्शकों को अपनी तरफ खींच पाने में कितनी सफल होती है। बता दें कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।