Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 11:53 am IST


सभी प्रधानाचार्य 16 मार्च तक उपलब्ध करा दें विद्यार्थियों की संख्या


सीईओ ने शुक्रवार को जिले के सभी 121 शासकीय और 29 अशासकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक ली। सीईओ ने प्रधानाचार्यों को 16 मार्च तक अपने कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की संख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि जिस कॉलेज ने तय समय पर सूचना नहीं दी, वहां के पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया जाएगा।श्री गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में सीईओ रमेश चंद्र आर्या ने प्रधानाचार्यों से एनएसएस, एनसीसी व स्कूल का अपना शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करने को कहा। साथ ही पीटीए का गठन व स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अशासकीय स्कूल में बच्चों से मनमानी फीस लेने की शिकायत न मिलें।उन्होंने प्रधानाचार्यों को स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के लिए साथ ही फर्नीचर, पेयजल आदि की सुविधाओं को भी व्यवस्थित रखने को कहा। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर बच्चों की पढ़ाई विशेष ध्यान दिया जाए। वहां पर उप शिक्षा अधिकारी डॉ. गुंजन अमरोही, उप शिक्षा अधिकारी गदरपुर रवि मेहता, प्रधानाचार्य पार्वती देवी, प्रीति अग्रवाल, केके शर्मा आदि मौजूद रहे।