DevBhoomi Insider Desk • Wed, 18 Jan 2023 11:00 pm IST
Roorkee Kidnapping Case: पहले अपहरण फिर मसूरी ले जाकर दो बहनों का रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव से नाबालिग बहनों के अपहरण मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पहले दोनों बहनों का अपहरण किया फिर मसूरी ले जाकर होटल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों बहनों को कलियर से बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी रुड़की सिविल अस्पताल के अस्थायी कर्मचारी रह चुके हैं. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.गौर हो कि बीती 16 जनवरी को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी दो नाबालिग बेटी 15 जनवरी से गायब है. काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला सका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की.