पौड़ी : शिशु विद्या मंदिरों की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता व बौद्धिक प्रतियोगिताओं में विकास मार्ग पौड़ी का दबदबा रहा। अव्वल खिलाड़ी संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। खेलकूद प्रभारी आशीष नौड़ियाल ने बताया कि 100 मी दौड़ में दक्ष शर्मा, गोला फेंक में पदमनाम ने मारी बाजी। बौद्धिक प्रश्नमंच व कला प्रतियोगिता में भी स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश नौड़ियाल, जनार्द्धन डबराल, भुवनेश ममगांई, ओमपाल, जमन सिंह, गोपाल, अनूप, रुची रावत, विनोद मुंडेपी आदि शामिल थे।