टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने दो महीने पहले अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ शादी कर ली थी। शहनवाज संग शादी की खबर आने के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। कई लोगों ने इसे लव जिहाद जैसे मुद्दे से जोड़ दिया। हालांकि एक्ट्रेस ने इसकी परवाह नहीं की और पति शहनवाज के संग खुशी-खुशी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। अभी हाल में वह पति संग वेकेशन पर निकलीं जिसकी कुछरोमांटिक तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। इन तस्वीरों को लेकर वह एक बार फिर से ट्रोल हो रही हैं।
बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों पति शहनवाज शेख के साथ राजस्थान के ट्रिप पर हैं। ये दोनों रणथंभौर में अपना रोमांटिक वेकेशन मना रहे हैं। तस्वीरों में इनकी बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा,"तेनू धूप लगिया रे... मैं छांव बन जावा...' वहीं अब इनकी पोस्ट पर भर-भर के कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों ने कपल को एक बार फिर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
किसी ने देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख के स्किन कलर कंप्लेक्शन को लेकर कमेंट किया, तो किसी ने दोनों की जोड़ी पर फिर से सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, "लंगूर के हाथ में अंगूर ऐसा हो गया..." । वहीं एक अन्य ने हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा, "कहा राजा भोज कहा गंगू तेली।"
एक यूजर ने तो देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख के रिश्ते की तुलना, राखी सावंत और आदिल खान के रिश्ते से कर दी और लिखा "राखी सावंत भी कुछ दिन पहले ऐसे ही खुश थी।'