Read in App


• Sat, 6 Mar 2021 8:04 pm IST


8 फरवरी को उपनल कर्मचारी सचिवालय को कूच करेंगे


 उपनल कर्मचारी संघ ने धरना स्थल पर बारवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा।इसके अलावा 8 फरवरी को उन्होंने सचिवालय कूच में आने का आह्वान किया हैं। जिसमें की सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा आने आश्वासन दिया गया हैं और कहा गया कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे।

वही इस धरना स्थल में  सभापति विनोद गोदियाल, मुख्य संयोजक आंदोलन महेश भट्ट, महामंत्री हेमन्त रावत, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, दिनेश रावत, अभिनव जोशी, रोहित वर्मा, आशुतोष पुरोहित, विजय राम खंक्रियाल, विनय प्रसाद हिमांशु जुयाल, मनोज सिंह, आनंद रावत, दीपक भट्ट, मुकेश नेगी, रविन्द्र बिष्ट, बोबी रावत, जीतराम पौण्ठियाल, अनिल जाखि, आशुतोष नौटियाल, प्रकाश जोशी मीनाक्षी, राशि दीपा गरिमा आदि उपस्थित थे ।