पौड़ी: महंत इंद्रेश अस्तपाल द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबो में पहली बार हर्निया की सफल सर्जरी हुई। इससे पूर्व हर्निया की सर्जरी व अन्य सर्जरी के लिए क्षेत्रवासियों को जिला अस्पताल पौड़ी या बेस अस्पताल श्रीनगर जाना पड़ता था।पाबौ सेंटर में सर्जन की उपलब्धता, हर्निया की सर्जरी की सुविधा होने व सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। जिला अस्पताल पौड़ी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके जैन ने बताया कि थलीसैंण की 19 वर्षीय महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबो में लाया गया था। सर्जन डॉ निकिता व उनकी टीम ने महिला की हर्निया की सफल सर्जरी की। ऑपरेशन के बाद मरीज़ ठीक है व उन्हें जल्द ही अस्प्ताल से छुट्टी दे दी जाएगी। बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबौ को हर स्तर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।