Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 4:02 pm IST


मैदानी क्षेत्र में बढ रही है पर्यटकों की आमद


बागेश्वर: मैदानी क्षेत्र में गर्मी बढ़ने के साथ ही कौसानी में अप्रैल प्रथम सप्ताह में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। दो साल से कोरोना से परेशान व्यावसायियों के चेहरे पर रौनक देखने को मिल रही है। यहां पहुंचकर पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं। गत दो पर्यटक सीजन कोरोना के चलते पर्यटक व्यवसायियों के लिए आर्थिक संकट के रहे। इस बार कोविड नियमावली में सरकार ने छूट दी तो पर्यटन व्यवसायियों को व्यवसाय के पटरी में आने की उम्मीद थी। इधर गत दिनों से मैदानी क्षेत्रों में अचानक तापमान के अधिक बढ़ने से पर्यटकों का आना प्रारंभ हो गया है। होटल व्यवसायी बीडी जोशी व विपिन उप्रेती ने बताया कि शनिवार को चेटीचंद जयंती व रविवार को अवकाश होने के कारण कौसानी में पर्यटकों की चहल कदमी अधिक दिखी, जबकि कई पर्यटक टूर पैकेज के तहत कौसानी में लंबे विश्राम के लिए आए हैं। कौसानी आए पर्यटक कौसानी में प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लेने के साथ ही बैजनाथ, कोट भ्रामरी व अन्य पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं।