जिले में साक्षरता अभियान पढ़ो दून-बढ़ो दून का भौतिक सत्यापन सोमवार से शुरू हो गया है । माध्यमिक शिक्षक सभी ब्लॉकों में घर-घर जाकर साक्षर हुए लोगों का ऑनलाइन टेस्ट भी लेने वाले हैं ।
इसमें पास होने पर अभियान की सफलता पर फैसला होगा और अभियान को अंजाम देने वाले प्राथमिक शिक्षकों को सत्यापन से दूर रखा है। अभियान के भौतिक सत्यापन को 17 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।
केवल चकराता व कालसी ब्लॉक के दुर्गम इलाकों के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से जिले में माध्यमिक शिक्षकों को भौतिक सत्यापन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसमें साक्षरता अभियान से जुड़े लोगों का टेस्ट लेने के लिए किट तैयार की गई, जिसके संचालन की जानकारी शिक्षकों को भी दी गई ।