पौड़ी में धनतेरस के पर्व पर बाजारों में खूब चहल-पहल देखने को मिली। मुख्यालय के बाजार में कोविडकाल के बाद पहली बार इस तरह की रौनक नजर आई। मंगलवार सुबह से ही लोग घरों से बाहर बाजारों में जरूरत की खरीदारी करते नजर आए। पौड़ी के धारा रोड, अपर बाजार, कोटद्वार रोड, एजेंसी चौक में शहरवासी आभूषण, वर्तन, कपड़े, मिठाइयां खरीदते दिखे। इस दौरान पुलिस लगातार गश्त और लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को कोविड नियमों के पालन के प्रति जागरूक करती रही।